न्यायालय के आदेश पर असाईसिका की विवादित भूमि का महापंचायत ने निकाला हल
-ड्यूटी मजिस्ट्रेट सचिन कुमार की मौजूदगी में शांतिपूर्ण कार्यवाही संपन्न
-प्रशासन और पुलिस बल मौके पर रहा तैनात
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | फिरोजपुर झिरका के न्यायाधीश कार्तिक शर्मा के आदेश पर नगीना क्षेत्र के गांव असाईसिका में भूमि विवाद से जुड़े प्रकरण की पैमाइश एवं दखल से संबंधित कार्यवाही ड्यूटी मजिस्ट्रेट सचिन कुमार की मौजूदगी में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। अतिरिक्त सिविल जज जूनियर डिवीजन के निर्देशानुसार राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उपलब्ध अभिलेखों के आधार पर पैमाइश की प्रक्रिया पूरी की। कार्यवाही के दौरान कानूनगो सुभाष चंद, पटवारी सहित राजस्व रिकॉर्ड मौके पर प्रस्तुत रहा। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना नगीना की पुलिस तथा महिला पुलिस बल भी तैनात रहा। दोनों पक्ष जमील अहमद और फतेह मोहम्मद सहित संबंधित व्यक्ति मौके पर उपस्थित रहे, जिनके बयान विधिवत रूप से दर्ज किए गए। मौके पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इनमें गोरवाल रत्न चौधरी असगर हुसैन मैनेजर नगीना, सरपंच याकूब खान शादीपुर, उमर मोहम्मद नंबरदार, चौधरी सपात खान मेवली, हाजी सोहराब पूर्व सरपंच मालब, अताउल्लाह खान इंजीनियर, उमर मोहम्मद सरपंच नोटकी, फक्कू सरपंच शादीपुर, सज्जाद हुसैन शादीपुर, हाजी अकबर असाईसिका, जमील अहमद शादीपुर, मोहम्मद फजल, वसीम अकरम शादीपुर, हाजी ताहिर, राजूद्दीन, जाकिर हुसैन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्रवाई के दौरान दोनों पक्षों के बीच महापंचायत में आपसी संवाद हुआ, जिसके बाद भूमि विवाद को आपसी सहमति से सुलझा लिया गया। किसी भी पक्ष द्वारा विरोध दर्ज नहीं कराया गया और शांति बनाए रखने पर सहमति बनी। समस्त कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के बाद तैयार रिपोर्ट आवश्यक कार्रवाई हेतु फिरोजपुर झिरका न्यायालय को प्रेषित कर दी गई। ड्यूटी मजिस्ट्रेट सचिन कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेशों का पूर्ण रूप से पालन करते हुए निष्पक्ष प्रक्रिया अपनाई गई तथा दोनों पक्षों ने आपसी रजामंदी से विवाद का निपटारा किया। वहीं, गोरवाल रत्न चौधरी असगर हुसैन ने कहा कि आपसी भाईचारा मेवात की पहचान है और इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए महापंचायत में सहमति से फैसला लिया गया, जिससे क्षेत्र में सौहार्द और शांति बनी रही।
_________________________________
