जेजेपी को भारी जनसमर्थन के बाद भाजपा सरकार आई बैकफुट पर,बौखलाहट में छिनी जेजेपी नेताओं की सुरक्षा:जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन
–जुलाना रैली की सफलता पर जिलाध्यक्ष ने दी भावी मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को बधाई
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | जजपा द्वारा जुलाना में हुई रैली को मिले भारी जनसमर्थन के बाद अपनी टीम के साथ जेजेपी जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन व प्रवक्ता राहुल जैन ने भावी मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मुलाकात की और उन्हें रैली की सफलता पर बधाई दी ।भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन ने कहा कि जननायक जनता पार्टी की जुलाना में आयोजित स्थापना दिवस रैली में हुए अभूतपूर्व शक्ति प्रदर्शन के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। रैली में दुष्यंत चौटाला की थार में एंट्री और जनता के व्यापक समर्थन के अगले ही दिन हरियाणा पुलिस ने दिग्विजय सिंह चौटाला, गायक फाजिलपुरिया, देवेंद्र कादियान सहित कई जेजेपी नेताओं की सुरक्षा अचानक वापस ले ली। सुरक्षा हटाने का यह फैसला सवालों के घेरे में है, क्योंकि इन नेताओं को पहले धमकियों और फायरिंग की घटनाओं के बाद सुरक्षा प्रदान की गई थी। जेजेपी ने इस कदम को सरकार की “बौखलाहट” और “राजनीतिक दबाव” का परिणाम बताया है।उनका आरोप है कि नायब सैनी “कमजोर और असहाय” मुख्यमंत्री साबित हो रहे हैं, जिनसे सरकार सुचारू रूप से नहीं चल पा रही। जेजेपी का कहना है कि सुरक्षा वापस लेना न केवल सरकार की घबराहट का संकेत है, बल्कि यह भी स्पष्ट कर देता है कि जुलाना रैली से मिले जनसमर्थन ने सत्ता पक्ष की नींद उड़ा दी है ।मुलाकात के दौरान प्रवक्ता राहुल जैन,कंपनी सलाहाकर अमित जैन, जिला कार्यालय सचिव आफताब अहमद उपस्थित रहे ।
