बच्चों की कहासुनी के परिवार को घर में घुसकर पीटा।
–तीन दिन बाद कार्रवाई नहीं, न्याय के लिए भटक रहा परिवार
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | पुन्हाना थाना सदर क्षेत्र के गांव बादली में बच्चों के आपसी विवाद मामले में एक परिवार के साथ घर में घुसकर मारपीट करने का जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस मारपीट में बच्चों सहित तीन लोगों को चोट आई है। पीड़ित द्वारा शिकायत देने के तीन दिन बाद भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा है। पीड़ित उमर मोहम्मद पुत्र हारून ने आरोप लगाया है कि 10 जनवरी 2026 को बच्चों के झगड़े के बाद दबंगों ने उनके घर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें वह स्वयं और उनके बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्होंने डायल 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले को शांत कराया।
पीड़ित उमर मोहम्मद ने बताया कि 10 जनवरी को दोपहर करीब एक बजे उनके और सबीला पत्नी गनी के छोटे-छोटे बच्चे आपस में खेल रहे थे, इसी दौरान बच्चों में झगड़ा हो गया। आरोप है कि इसी बात पर सबीला और उसके बेटों ने उनके बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट की। जब उमर मोहम्मद ने इसका विरोध किया तो मामला और भड़क गया।
पीड़ित के अनुसार फज्जू पुत्र हसन खां, साहून, इरसाद, इरफान, आमिर पुत्र फज्जू, सोहिल, सोहिब पुत्र गनी, सबनम पुत्री अख्तर, सबीला पत्नी गनी, जेबूना पत्नी सत्तार, असमीना व मोसमिना पुत्रियां सत्तार सहित अन्य लोग लाठी-डंडों से लैस होकर उनके घर में घुस आए और हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने उमर मोहम्मद को बुरी तरह पीटकर जमीन पर गिरा दिया। उन्हें बचाने आए उनके बच्चे मुस्कान और मोहम्मद साद के साथ भी मारपीट की गई।
पीड़ित का कहना है कि आरोपी जाते समय जान से मारने की धमकी देकर गए। उमर मोहम्मद ने बताया कि आरोपी दबंग प्रवृत्ति के हैं और कानून का कोई भय नहीं रखते, जबकि वह एक गरीब व्यक्ति है और लगातार डर के साए में जीने को मजबूर है।
पीड़ित ने 10 जनवरी को थाना सदर पुन्हाना में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने से वह न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है।
पुन्हाना थाना प्रभारी ओमवीर ने बताया कि अगर कोई शिकायत आई है तो उसकी जानकारी संबंधित जांच अधिकारी से लेकर कार्रवाई कराई जाएगी। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।
