मूंदड़ा गांव की झाड़ियों में मिला भ्रूण
City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाड़ी। ज़िले के कोसली कस्बे के गांव मूंदड़ा में झाड़ियों में एक भ्रूण पड़ा मिला है। भ्रूण लगभग 5 से 6 महीने का बताया जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद भ्रूण को कब्जे में लेकर कोसली हस्पताल में भ्रूण का पोस्टमॉर्टम कराने ले गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोसली कस्बा के गांव मूंदड़ा में कुछ युवक घूमने के लिए जा रहे थे। इसी बीच उनको जखाला- मूंदड़ा रोड पर झाड़ियों में बच्चे का भ्रूण दिखाई दिया। जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत ग्रामीणों और पुलिस को दी। इसके बाद ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने यहां छानबीन की। भ्रूण को क़ब्ज़े में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
कोसली थाना प्रभारी मुकेश चंद ने बताया कि उन्हें फ़ोन पर सूचना मिली थी कि जखाला- मूंदड़ा रोड पर झाड़ियों में कोई बच्चे का भ्रूण रखकर चला गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर शव को क़ब्ज़े में लिया गया। कोसली थाना के विभिन्न गांवों में गर्भवती महिलाओं का रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है, जिससे भ्रूण को फेंककर जाने वाले का सुराग लग सके।