मस्जिदों-मदरसों से बरसे फूल, तिरंगे संग बच्चों ने बढ़ाया पदयात्रा का उत्साह 

0

-वंदे सरदार एकता पदयात्रा रोजाना 18–22 किलोमीटर का सफर तय कर रही; मेवात में दिखी अद्भुत एकता और भाईचारा
-वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों से गूंजा पूरा मार्ग
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | वंदे सरदार एकता पदयात्रा ने मंगलवार को मेवात के कई हिस्सों से गुजरते हुए ऐसा माहौल बनाया, जैसा क्षेत्र में पहले कम ही देखने को मिला। यात्रा जैसे ही मुस्लिम बहुल इलाकों से आगे बढ़ी, मस्जिदों और मदरसों से लोगों ने फूल बरसाकर यात्रियों का स्वागत किया। यह दृश्य मेवात की गहरी सांप्रदायिक एकता और सम्मान की संस्कृति को दर्शाता रहा। पदयात्रा के दौरान सबसे भावुक करने वाला नजारा तब देखने को मिला जब बच्चों को कंधों पर बैठाकर, हाथों में तिरंगा थामे कई ग्रामीण दूर-दूर तक पैदल चलकर पदयात्रा में शामिल होने पहुंचे। छोटे-छोटे बच्चों का तिरंगा प्रेम देखकर पूरा माहौल देशभक्ति से भर गया। कई बच्चे खुद भी हाथों में झंडा लेकर कई किलोमीटर तक पदयात्रा के साथ चलते रहे, जिससे यात्रा को विशेष ऊर्जा मिली। रोजाना 18 से 22 किलोमीटर की दूरी तय कर रही यह पदयात्रा जहां-जहां पहुंची, वहां ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। रास्ते भर वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों की गूंज ने वातावरण को सकारात्मक और प्रेरक बनाए रखा। यात्रियों ने कहा कि यह यात्रा मेवात में भाईचारा, विकास और राष्ट्रभावना को एक नई दिशा दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *