सुभाषचन्द्र बोस को 127वीं जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि व जनसभा आयोजन किया

0

city24news@अशोक कुमार कौशिक
नारनौल। आल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ आर्गेनाइजेशन,आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन व एआईयूटीयूसी के संयुक्त तत्वावधान में आज देश के आजादी आन्दोलन की गैर समझौतावादी धारा के महानायक व महान् क्रान्तिकारी योद्धा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 127वीं जयंती के अवसर पर स्थानीय नेता जी सुभाष पार्क नारनौल में नेता जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और जन सभा का आयोजन किया गया।
जनसभा के मुख्य वक्ता एसयूसीआई कम्युनिस्ट के राज्य सचिव मण्डल सदस्य व
जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि
नेता जी सुभाष करोड़ों देशवासियों की मुक्ति के लिए अपना सर्वस्व दे गए।
आज युवाओं को स्वतन्त्रता आन्दोलन के  ऐसे महान क्रान्तिकारियों के जीवन संघर्ष व आर्दश ही सच्ची राह दिखा सकते हैं। जिनके आर्दश को हमें अपने जीवन में आत्मसात करना होगा।
नेता जी सुभाष बोस ने देश‌ के करोड़ों किसान – मजदूरों के शोषण व ज़ुल्म के खात्मे‌ व मुक्ति के लिए जिस पूंजीवाद- साम्राज्यवाद‌ का विरोध करके देश में शोषण विहिन समाज
कायम करने का जो सपना सोचा था, आज भी कोसों दूर है।
नेता जी ने कहा था- बचपन में अंग्रेजों को देश से बाहर खदेड़ना ही मैं अपना परम कर्तव्य समझता था, बाद में गम्भीरता से सोचने पर मैंने
समझा कि अंग्रेजों को भगा देने से ही हमारे कर्तव्यों को इतिश्री नहीं हो जाती। एक नई सामाजिक व्यवस्था कायम करने के लिए हिन्दुस्तान में एक और क्रान्ति की जरुरत है।
नेता जी ने यह भी कहा था कि ” करोड़ों भारतवासियों के हक में खड़े होकर उनकी मुक्ति की राह पर खुद को कुर्बान कर जाऊंगा। अगर सत्य की कोई कीमत होगी तो, मेरे देश वासी मेरे हद्वय की बात जरूर समझेंगे। आज नेता जी जयंती हमारे विवेक के सामने इसी सवाल को उठा रही है । उन्होंने कहा कि
आज बेरोजगारी चरम पर है। करोड़ों लोग रोज़ी रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य,  सुरक्षा व सम्मान से जीने जैसी मूलभूत जरूरतों से महरूम होकर जीवन जीने को मजबूर हैं।
जन जीवन की असली समस्याओं मंहगाई, बेरोजगारी, भूखमरी, भ्रष्टाचार, अशिक्षा, अपसंस्कृति, नशा खोरी व समाज में बढ़ते अपराध व असमानता से ध्यान हटाने के लिए लोगों को जातपात, धर्म के नाम आपसी भाईचारा व सामाजिक समरसता के माहौल को बिगाड़ा जा रहा है। जनता के खून पसीने से
खड़े किए गए सार्वजनिक उपक्रमों को कोडि़यों के दाम बेचा जा रहा है। ऐसे में हमें नेता जी सुभाष जयंती के अवसर पर आजादी आंदोलन
के गैर समझोतावादी धारा के ऐसे महान क्रांतिकारियों के जीवन संघर्ष व आर्दश से
प्रेरणा लेकर नेता जी के सपनों को साकार करने के संघर्ष में बढ़ चढ़ कर भाग लें
यही नेता जी सुभाष जयंती पर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर एआईकेकेएमएस जिला प्रधान बलबीर सिंह, जिला सचिव डॉ व्रतपाल सिंह एआईयूटीयूसी जिला प्रधान मास्टर सुबे सिंह, उप प्रधान सीताराम,सचिव छाजूराम रावत, शेर सिंह, रत्तीराम सरपंच, महावीर गोद, ग्रामीण ट्यूबवेल ओपरटेर यूनियन के जिला सचिव सुरेंद्र कुमार मकसुसपुरिया, डा राजेन्द्र प्रसाद खरब,‌अभय सिंह, ग्रामीण चौकीदार संगठन के जिला सचिव महेन्द्र सिंह, ब्लाक प्रधान पंकज कुमार, जिला चेयरमैन लाल चन्द, बीरबल, पूर्व जिला प्रधान मनोज कुमार, रामौतार यादव, महीपाल खरब, हंसराज सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *