जिले में बाढ़ जैसे हालात, बीजेपी सरकार के दावे खोखले: महताब अहमद

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी महताब अहमद ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा किहरियाणा के दक्षिणी जिले नूंह में हो रही भारी बारिश के कारण जिले में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। भारी बारिश के चलते नूंह के सभी खंड जलमग्न है और सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि लोग अपने मुर्दे तक दफनाने और अंतिम संस्कार तक करने में तकलीफ़ झेल रहे हैं। स्कूलों और सरकारी दफ़्तर भी जलमग्न हैं और खेत तो खेत घरों में भी पानी खड़ा हुआ है।
कांग्रेस नेता महताब अहमद ने कहा कि बीजेपी सरकार जल निकासी सुनिश्चित करने के प्रयास करे ताकि आमजन को परेशानी न झेलनी पड़ी। किसानों की खराब हुई फसल का निरीक्षण कर मुआवजा दिया जाए और अगली बुवाई के लिए जलभराव को खत्म किया जाए।
महताब अहमद ने कहा कि बीजेपी सरकार की पोल खुल गई है, बारिश से बचाव के जरूरी उपाय नहीं किए गए और भारी बारिश से जान माल का नुकसान उठाना पड़ा।