शहीद पुलिसकर्मी योगराज की याद में किया झंडा दिवस कार्यक्रम का आयोजन

0

City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | पुलिस के वीर जवानों की शहादत पर 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया तथा 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाएगा व इसी अवधि के दौरान पुलिस फ्लैग दिवस भी मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत फरीदाबाद पुलिस द्वारा शहीदों को नमन कार्यक्रम के तहत आज NIT 5 सरकारी स्कूल में एक कार्यक्रम कर फरीदाबाद पुलिस के शहीद जवान योगराज मेहता को याद किया गया। इस अवसर पर एसीपी मोनिका ने पुलिसकर्मियों सहित  शहीद योगराज के परिजनों व अन्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम स्कूली छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर उपस्थित शहीद के परिजनों व स्कूली छात्रों को सम्बोधित करते हुए एसीपी मोनिका ने बताया कि शहीद पुलिस जवानों की याद में शहीदी दिवस पखवाड़ा मना जाता है जिन्होंने अपनी ड्यूटी के दौरान अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए अपनी शहादत दी। शहीद एएसआई योगराज मेहता फरीदाबाद की पुलिस चौकी टाउन नम्बर -2 में तैनात थे जिन्होंने अपनी ड्यूटी का निर्वाह करते हुए उस समय शहादत दी थी जब 1976 में ईस्ट इंडिया कॉटन मिल के सैकड़ों कर्मचारी हथियारों सहित उग्र हो गए थे जिनको रोकने के लिए एएसआई योगराज मेहता अपने कुछ कर्मचारियों के साथ डटे रहे और शहीद हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *