केस रफा-दफा करवाने के नाम पर पैसे ऐंठने व मारपीट के आरोप में सरपंच पति सहित पांच नामजद

0

-कनीना विकास खंड के गांव रामबास में घटित हुई घटना
-मंदिर में पंचायत का आयोजन कर सुनियोजित तरीके से दिया कार्रवाई को अंजाम
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना | कनीना  विकास खंड के गांव रामबास निवासी रामौतार की शिकायत पर पुलिस ने दो वकील भाइयों सहित पांच व्यक्तियों के विरुद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। इस बारे में रामौतार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका पुत्र किसी गैर कानूनी मामले में फंस गया था। तभी गांव की महिला सरपंच के पति कुलदीप सिंह वकील ने उनसे कहा कि उसका भाई राजकुमार नारनौल में वकील है। उसको यह केस सौंप दो हम उस मामले को रफा-दफा करवा देगें। उन्होंने उन पर विश्वास कर लिया उसके बाद वे केस के नाम पर उनसे पैसे ऐंठते रहे। उसके बाद और अधिक पैसे देने में असमर्थता जताई जो आरोपियों ने उनके विरुद्ध साजिश रचनी शुरू कर दी। बीती 28 जुलाई को सायं करीब 4 बजे वह अपने भाई रामपाल के साथ घर पर मौजूद था तब ग्रामीण विकास व सिकंदर उनके घर आए और राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित पंचायत में पहुंचने का संदेश दिया। दोनों भाई पंचायत में जाने लगे तो उनकी माता व भाभी भी उनके पीछे-पीछे चल पडी। वहां पहुंचने पर कुलदीप वकील ने उनसे भला बुरा कहा। उन्होंने जब अपने विचार व्यक्त करने चाहे तो गौरव ने उनसे मारपीट शुरू कर दी। उसके बाद सुरेश, कुलदीप, राजकुमार,बलबीर ने भी उन पर हमला बोल दिया जिससे वे घायल हो गये। बीच-बचाव के लिए आई उनकी भाभी से भी मारपीट की ओर कपडे फाड दिए। उनकी माता के साथ भी मारपीट की कोशिश की जिसमें उनके कानों के कुंडल खींच लिए जो नहीं मिले। वहां से उन्होंने निकलने के प्रयास किए तो आरोपियों ने मंदिर के दरवाजे बंद कर दिए। ग्रामीणों ने जैसे-तैसे घायलों को वहां से निकाला। पीड़ित पक्ष ने डायल 112 नम्बर पर पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिन्होंने उनकी भाभी व भाई को उप नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल कराया जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पीछे से उनकी पुत्री ने दूरभाष पर उन्हें बताया कि सरपंच सरोज देवी, इंदु, सुशीला, गौरव, कुलदीप, राजकुमार, सुरेश, बलबीर व अन्य लोग घर के बाहर डटे हुए हैं जो घर पर पत्थरबाजी कर रहे हैं। जिससे उनकी व्हीलचेयर पर रहने वाली बीमार पत्नी बाल-बाल बच गयी। उन्होंने कहा कि सरपंच पति ने उनकी इरादतन हत्या का प्रयास किया है जिससे उनके परिवार में भय का माहौल बना हुआ है।

कनीना के थाना इंचार्ज सजन सिंह ने बताया कि ग्रामीण रामअवतार की शिकायत पर आरोपी गौरव, सुरेश, कुलदीप, राजकुमार व बलबीर के विरूद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उनके मुताबिक कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *