अलग-अलग मामलों में पांच नशा तस्कर दबोचे

0
  • नशा तस्करों के धरपकड़ अभियान मे बड़ी कार्यवाही
  • आरोपियों से 56 किलो 309 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद

city24news@रोबिन माथुर
हथीन | एंटी नारकोटिक्स सेल हथीन एवं होडल तथा शहर थाना पुलिस ने 3 अलग-अलग मामलों में 5 नशा तस्करों को 56 किलो 309 ग्राम मादक पदार्थ गांजा सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

पहले मामले में एंटी नारकोटिक्स सेल हथीन/एवीटी प्रभारी उप निरीक्षक दीपक गुलिया की टीम में तैनात एसआई जमशेद अली के नेतृत्व में टीम नशा गतिविधियों पर रोकथाम हेतु थाना होडल क्षेत्र अंतर्गत लघु सचिवालय के सामने नूँह पुन्हाना रोड पर मोजुद थे जहां उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि नकनपुर (पुन्हाना ) निवासी एक युवक मादक पदार्थ गांजा बेचने का काम करता है जो आज भी अपने इमाम नगर खेचातान थाना नगीना जिला नूँह निवासी साथी के साथ गाड़ी DL-4CAV-4463 मार्का स्वीफ्ट मे गांजा लेकर आ रहे है तथा अपने गाव नकनपुर वा पुन्हाना जाएगे। सूचना के आधार पर टीम ने पुन्हाना रोड पर नाकाबन्दी कर दोनों को गाड़ी सहित धर दबोचा। मौका पर नियम अनुसार डियुटी मैजिस्टेट सज्जन सिंह डीएसपी होडल के समक्ष गाडी कि तलासी ली गई तो पिछे डिग्गी मे लगे गैस सिलैन्डर कि पीन हटी हुई मिली तो गैस सिलैण्डर को खोलकर चैक किया तो गैस सिलैण्डर के अन्दर तीन बन्डल खाकी टेप लगे मिले जिनमे 45 किलो 414 ग्राम गांजा मादक पदार्थ बरामद हुआ।

वहीं दूसरे मामले में एंटी नारकोटिक सेल होडल प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार की टीम में तैनात उप निरीक्षक हनीश खान की टीम ने थाना होडल क्षेत्र अंतर्गत गढ़ी पट्टी होडल बिछोर रोड पर नाकाबंदी कर मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस सवार नई जिला नूह निवासी दो युवकों को कट्टा प्लास्टिक में ले जा रहे 10 किलो 165 ग्राम मादक पदार्थ गांजा सहित गिरफ्तार करने तथा नशा तस्करी सप्लाई पर प्रहार करने में सफलता हासिल की।

इसी प्रकार तीसरे मामले में थाना शहर पलवल प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार की टीम ने थाना शहर क्षेत्र अंतर्गत ट्रैक्टर मार्केट पलवल से एक तस्कर को 73 ग्राम मादक पदार्थ गांजा सहित काबू किया।

तीनों मामलों मे मादक पदार्थ गांजा एवं तस्करी में प्रयुक्त वाहन को कब्जे में लेकर आरोपीयों के खिलाफ एनडीपीए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *