होडल के भुलवाना में पांच दिवसीय गणेशोत्सव का आयोजन, 7 सितम्बर से श्रीराधा मंदिर में शुरु हेागा आयोजन

0

City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | उप मंडल में भगवान गणेश महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य आयोजन हिंदू राष्ट्र सेवक संघ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा के तत्तवावधान में ब्रज क्षेत्र के गांव भुलवाना स्थित श्रीराधा मोहन मंदिर के प्रांगण में किया जाएगा। जिसका शुभारंभ 7 सितम्बर को किया जाएगा और समापन 11 सितम्बर को किया जाएगा। यह जानकारी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बालकराम शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि भगवान गणेशोत्सव के पंाच दिवसीय आयोजन के दौरान गणपति बप्पा मोरिया के नारों से वातावरण गुंजायमान होगा। उन्होंने बताया कि शनिवार 7 सितम्बर को मंदिर प्रांगण में गणेशोत्सव हर्षोल्लास के साथ शुभारंभ किया जाएगा, जो बुधवार 11 सितम्बर तक चलेगा। 11 सितम्बर को राधामोहन मंदिर से रथ यात्रा निकाली जाएगी, जो गांव से होते हुए प्राचीन चमेलीवन धाम पहुंचेगी। जहां अंजनी कुड में विसरजन किया जाएगा।  संस्था के अध्यक्ष बालक राम शर्मा ने बताया यह उत्सव आने वाली पीढिय़ों में धार्मिक उत्साह बढ़ाने, समाज में अमन और शांति का संदेश देने के लिए किया जाता है। इस प्रकार के उत्सवों से सामाजिक और धार्मिक एकता का वातावरण बनता है।  उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों से सामाजिक और धार्मिक वातावरण को सुदृढ़ व शांति के लिए आयोजित होने वाले इस पांच दिवसीय उत्सव में अधिक से अधिक संख्या मे हिस्सा लेने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *