गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज में पांच दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू किया गया

0

City24news/ज्योति खंडेलवाल

पलवल।  कार्यक्रम में हिंदी, अंग्रेजी, कंप्यूटर,वाणिज्य, वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान व गणित के प्राध्यापकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का विषय सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के शिक्षण कौशल पर प्रस्तुति करना, इंटरनेट का उपयोग करके यू-ट्यूब के माध्यम से वीडियो को शेयर करना सीखना, इलेक्ट्रॉनिक ब्रोशर एवं फ्लायर्स का निर्माण करना, इलेक्ट्रॉनिक सर्टिफिकेट को तैयार करना, गूगल ऐप को समझना व सीखना रहा।

कार्यक्रम के संयोजक कंप्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष पवन मुखीजा ने इंटरनेट के माध्यम से यू-ट्यूब द्वारा वीडियो को शेयर करने विषय पर चर्चा की। उन्होंने सभी प्राध्यापकों को यूट्यूब के जरिए अपना चैनल बनाने व वीडियो अपलोड करने की जानकारी दी। सभी प्राध्यापकों व्यावहारिक सत्र में अपना एक यूट्यूब चैनल बनाया। कंप्यूटर विभाग की प्राध्यापक डॉ.भावना, कनिका व कंचन ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के विषय पर चर्चा की। कॉलेज प्राचार्य नरेश कुमार कामरा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि अब हमें आधुनिक तकनीक को अपनाकर विद्यार्थियों का पढ़ाई की तरफ रुझान बढ़ा सकते हैं। अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सत्यवीर सिंह सैनी प्राध्यापकों को नई तकनीक सीखने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *