पांच दिवसीय जिला यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत

0

समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद
। अंकुश मिगलानी, उपाध्यक्ष वं महेश जोशी, महासचिव भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ से प्राप्त निर्देशानुसार एवं विक्रम सिंह, उपायुक्त एवं प्रधान जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के कुशल मार्गदर्शन व एवं सचिव बिजेंद्र सौरोत के नेतृत्व में जिला स्तरीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शिक्षा विभाग के सहयोग से दिनांक 09.09.25 से 13.09.25 तक के० एल० मेहता दयानन्द महिला महाविद्यालय, ऍन० आई० टी० 3, फरीदाबाद के प्रांगण में किया जा रहा है | शिविर का उद्घाटन मुख्यातिथि डॉ मीनू दुआ प्रधानाचार्य के० एल० मेहता दयानंद महिला महाविद्यालय, एन० आई० टी० 3, फरीदाबाद ने मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित तथा रैडक्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी ड्यूना के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया गया | उन्होंने बताया कि किसी भी देश का भविष्य युवाओं के हाथों में होता है जिस देश का युवा जागृत एवं शक्तिशाली होगा वह देश तरक्की करेगा। रेडक्रॉस सोसाइटी एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो स्वास्थ्य सेवा मित्रता के साथ-साथ मानवता भेदभाव रहित स्वतंत्र निष्पक्षता तटस्थता एकता स्वैच्छिक सेवा भाव से तत्पर आमजन के भाव जागरूकता के भाव जगाती हैं | इस शिविर में 20 विश्वविद्यालय/ कॉलेज से 100 विद्यार्थी व 20 यूथ रेडक्रॉस काउंसलर द्वारा भाग लिया जा रहा है ।
इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव बिजेंद्र सौरोत ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया | बिजेंद्र सौरोत के द्वारा रेडक्रॉस के इतिहास के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिसकी स्थापना सन 1863 ईस्वी में सर जॉन हेनरी ड्यूनैंट द्वारा की गई जिसने 1901 में प्रथम नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया |
इसके पश्चात पुरषोत्तम सैनी, उप अधीक्षक रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के द्वारा बताया गया कि रेडक्रॉस के द्वारा अनेकों गतिविधियां चलाई जा रही हैं, उन्होंने बताया कि जिले के सामाजिक कार्यकर्ताओं को रेडक्रॉस का आजीवन सदस्य बनाया जा रहा है इसमें कोई भी व्यक्ति रेडक्रॉस का आजीवन सदस्य बन सकता है।
डॉ सुप्रिया ढांडा, सहायक प्रोफेसर अग्रवाल कॉलेज, बल्लबगढ़ ने सभी युवाओं को सम्बोधित करते हुए उन्हें हमेशा बुरी आदतों से दूर रहकर देश का सभ्य नागरिक बनना चाहिए तथा हमेशा अनुशासन में रहकर समाज की भलाई के कार्य करने चाहिए । एक अनुशासित व्यक्ति हमेशा जीवन मे सफलता की ओर अग्रसर रहता है ।
इस मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से श्वेता आर्य, वाई आर सी कोऑर्डिनेटर के एल मेहता, मनदीप, कंप्यूटर ऑपरेटर, सेवादार युवराज व अन्य रेडक्रॉस स्टाफ व कॉलेज स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *