मंगलवार को आयोजित समाधान शिविर में प्राप्त हुई पांच शिकायत : एडीसी प्रदीप सिंह
जिला स्तर पर आने वाली शिकायतों की सुनवाई के लिए अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश :
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | आम जनमानस की समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से लगाए जा रहे समाधान शिविरों में अपनी समस्या लेकर आने वाले लोगों की परेशानियों को जिला प्रशासन के विभागीय अधिकारी पूरी तत्परता के साथ दूर कर रहे हैं। समाधान शिविर में रखी जाने वाली एक-एक समस्या के समाधान पर जिला प्रशासन का पूरा फोकस है।
लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित हुए समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह ने आमजन की शिकायतें सुनते हुए उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाया। मंगलवार को जिला में कुल 5 शिकायतें आई, जिनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पूरा प्रशासन आपसी सामंजस्य के साथ शिकायतों का समाधान कर रहा है। शिविर को लेकर नागरिकों का रूझान बढ़ा है तथा नागरिक अपनी अर्जी लेकर उनका समाधान करवाने के लिए समाधान शिविर में पहुंच रहे हैं।
एडीसी ने कहा कि समाधान शिविर में आने वाले नागरिकों की शिकायतों के प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान को लेकर जिला प्रशासन सजगता से कार्य कर रहा है। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करते हुए नागरिकों को राहत प्रदान करने में पूरा प्रशासन तालमेल के साथ काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का प्रत्येक कार्यदिवस के दिन आयोजन किया जा रहा है। नागरिक अपनी शिकायतों को लेकर समाधान शिविरों में निरंतर पहुंच रहे हैं। जिला स्तर पर भी शिकायतों की सुनवाई की जाती है और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए जाते है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा की नागरिकों को अपनी समस्या रखने में किसी प्रकार की समस्या ना आए और उन्हें चक्कर ना काटने पड़े इसलिए नागरिक संबंधित उपमंडल स्तर पर लगने वाले समाधान शिविर में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक पहुंचकर अपनी समस्या रख सकते हैं।
इस अवसर नगराधीश अशोक कुमार, डीएसपी अजायब सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।