युवती द्वारा 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या के मामले में पांच गिरफ्तार
आत्महत्या से पहले लड़की के साथ टेलीग्राम के माध्यम से 6,97,496 रुपए का हुआ था साइबर फ्रॉड
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रशांत उर्फ जीजी, रिजवान अहमद, दानिश, हैदर अली तथा मनु विमल का नाम शामिल है। आरोपी रिजवान उत्तर प्रदेश के बागपत तथा अन्य आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं। दिनांक 13 मई को सेक्टर 31 थाने में साइबर ठगी तथा आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें 4 मई 2024 को एक 24 वर्षीय लड़की ने सेक्टर 28 एरिया में दसवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। लड़की के पिता की शिकायत पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें अनुसंधान के दौरान सामने आया कि 3 तथा 4 मई को टेलीग्राम के माध्यम से लड़की के साथ 6,97,496 रुपए का साइबर फ्रॉड हुआ था जिसकी वजह से मानसिक दबाव में आकर लड़की ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस द्वारा की गई जांच में सामने आया कि साइबर फ्रॉड की यह रकम 9 खातों में गई थी जिसमें से एक खाता उक्त आरोपियों से लिंक था। मामले में आगे कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 अगस्त को आरोपी रिजवान अहमद को गिरफ्तार कर लिया जिसे पुलिस रिमांड पर लेकर मामले में शामिल अन्य आरोपियों मनु विमल, प्रशांत कुमार उर्फ जीजी, दानिश तथा हैदर अली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने प्रशांत कुमार उर्फ जीजी को एक फर्जी बैंक अकाउंट उपलब्ध करवाया था जो उसने आगे किसी को पैसे लेकर बेच दिया जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। इस बैंक अकाउंट में साइबर अपराधियों ने 50 हजार पीड़ित लड़की के खाते से ट्रांसफर करवाए थे जो उन्होंने एटीएम के माध्यम से निकलवा लिए। आरोपियों के कब्जे से एक मोबाइल फोन तथा एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।