पालिका मतदाता सूची का हुआ प्रथम प्रकाशन
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी। नगर पालिका चुनाव को लेकर के मंगलवार के दिन मतदाता सूची का प्रथम प्रकाशन कर दिया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए नगर पालिका के सचिव सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि नगरपालिका चुनाव को लेकर तैयारियां जोर-जोर से जारी है और मतदाता सूची का प्रथम प्रकाशन मंगलवार के दिन किया गया है उन्होंने बताया कि इस सूची पर किसी को भी कोई आपत्ति होगी तो वह एसडीएम सिवानी को अपनी अपील कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर तक एसडीएम के समक्ष अपील की जा सकेगी वहीं 23 से 24 27 तक जिला उपयुक्त भिवानी के समक्ष अपील होगी। उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर तक एसडीएम के समक्ष अपील की जा सकेगी वहीं 23 से 24 27 तक जिला उपयुक्त भिवानी के समक्ष अपील होगी। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा । उन्होंने अभी बताया कि सिवानी नगर पालिका के नए परिसीमन के तहत 16 वार्ड बने हैं जिसमें 15355 मतदाता है।