महिला महाविद्यालय उन्हाणी की पहली मेटि लिस्ट जारी
बीए के लिए सामान्य कैटेगरी की 63 तथा बीएससी की 75.6 प्रतिशत मेरिट रही
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | राजकीय महिला महाविद्यालय उन्हाणी में पिछले माहभर से जारी दाखिला प्रक्रिया को लेकर पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.विक्रम यादव ने बताया कि बीए की 240 सीटों के लिए सामान्य कैटेगरी की छात्राओं की मेरिट 63 प्रतिशत मेरिट रही वहीं बीसीबी के लिए 58.6 प्रतिशत रही। बीएससी की 80 सीटों के मुकाबले सामान्य श्रेणी की छात्राओं के लिए 75.6 प्रतिशत तथा बीसीबी के लिए 68.4 प्रतिशत मेरिट रही। उन्होंने बताया कि शिक्षा-सत्र 2024-25 के लिए दाखिले के लिए जिन विद्यार्थियों ने ऑनलाईन आवदेन किए थे। उनके कागजात की वेरिफिकेशन के बाद मेरिट सूचि जारी की गई है। इसमें चयनित विद्यार्थी 8 जुलाई तक फीस अदा कर सकेगें।