प्रथम खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स-2026

0

-आरचरी खिलाड़ियों के चयन हेतु पलवल में ट्रायल 9 जनवरी को
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | प्रथम खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स-2026 का आयोजन संभावित रूप से 20 फरवरी, 2026 तक छत्तीसगढ़ राज्य के दीव में किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कुल 7 प्रतिस्पर्धात्मक खेलों तथा 2 डेमो खेलों को शामिल किया गया है।

 उपायुक्त ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों एवं टीमों का चयन प्रथम चरण के ट्रायल के माध्यम से किया जाएगा। चयनित एथलीटों के नाम 20 जनवरी तक भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) को भेजे जाएंगे। हरियाणा राज्य की ओर से टीम स्पोर्ट्स के अंतर्गत आरचरी खेल के लिए महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों का चयन 9 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम, पलवल में आयोजित ट्रायल के आधार पर किया जाएगा।

 अखिल पिलानी ने बताया कि हरियाणा राज्य के ओपन वर्ग में आरचरी खेल में रुचि रखने वाले महिला एवं पुरुष खिलाड़ी निर्धारित तिथि को प्रात: 9 बजे ट्रायल हेतु स्टेडियम में अनिवार्य रूप से उपस्थित हों। ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों को आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होंगे, जिनमें सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अनुसूचित जनजाति (एस.टी.) जाति प्रमाण-पत्र, रिहायशी प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, जन्म तिथि से संबंधित प्रमाण-पत्र आदि शामिल हैं। उपायुक्त ने जिले के पात्र एवं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाते हुए ट्रायल में भाग लें और खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स-2026 में चयनित होकर प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *