पहले आता है मजा, फिर मिलती है सजा, भुगतता है परिवार: डॉ. अशोक

0

नशा आपत्तिजनक, समाज विरोधी, देश विरोधी और दुष्कृत्य करवाता है, नशा छोड़ जीवन से नाता जोड़
City24news/ब्यूरो
कैथल। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख श्री ओपी सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साहब के दिशानिर्देशों और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार साहब के मार्गदर्शन में नशे के विरुद्ध युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा साइकिल पर सवार होकर गांव गांव तक नशा मुक्ति का सन्देश दे रहे हैं। वे आज कैथल के गाँव जगदीशपुरा में राजकीय महाविद्यालय में पहुंचे हुए थे। प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार भांबू के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम हुआ जिसमें 200 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि नशा करता है मनुष्य की दुर्दशा। उन्होंने बताया कि नशे के प्रभाव में व्यक्ति का मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है। ऐसे में व्यक्ति कोई भी आपत्तिजनक, समाज विरोधी, देश विरोधी और दुष्कृत्य कर सकता है। प्रतिबंधित नशा मनुष्य के जीवन को थोड़े ही समय में नाश की और ले जाता है। उन्होंने बहुत अधिक विस्तार से नशे पर बताया और कहा कि नशा छोड़ जीवन से नाता जोड़। उन्होंने बताया कि थोड़े समय के लिए हो सकता है कि नशे से आनंद का अनुभव हो लेकिन यही नशा जीवन के लिए सज़ा बन जाती है। इसका परिणाम न केवल नशा करने वाला भुगतता है अपितु समाज और राष्ट्र को भी क्षति होती है। उन्होंने विभिन्न उदाहरण देकर भी युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से परिचित कराया और कार्यक्रम के अंत में शपथ ग्रहण करवाई। प्रधानाचार्य डॉ. मनोज कुमार ने डॉ. अशोक कुमार और ब्यूरो का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह जागरूकता समय की मांग है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed