विवाह शादी में हथियार चलाना व हथियार के साथ रील बनाकर फोटो अपलोड करना काननून अपराधःडीएसपी
अनैतिक तथा गलत कार्य करने वालों के खिलाफ पुलिस हुई सख्त
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । विवाह-शादी तथा सामाजिक समारोह में हथियार का शोक युवाओं पर भारी पड सकता है। पुलिस प्रशासन इस मामले में सख्ती से कदम उठा रहा है। जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ पूजा वशिष्ठ के दिशा-निर्देशन में कनीना के डीएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर ’वैपन’ के साथ फोटो अपलोड करना, विवाह-शादी तथा सामाजिक समारोह में हथियार रखना कानूनन जुर्म है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सअप, यू-ट्यूब, एक्स जैसे शाॅसल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर हथियार के साथ फोटो अपलोड करता है, रील दिखाता है या विवाह-शादी में हथियार चलाता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दिनेश कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से अवैध हथियार तथा नशे के कारोबार का नेक्सस तोडने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। क्षेत्र में अवैध रूप से बेची जाने वाली शराब, स्मैक, गांजा सहित अन्य नशीले पदार्थों सहित आरोपियों को पुलिस द्वारा काबू किया जा रहा है। होटल एवं सार्वजनिक स्थानों पर गलत तथा अनैतिक कार्य करने वाले व्यक्तियों के अलावा अवैध हथियार रखने के आरोप में युवकों को काबू किया जा रहा है। दूसरी ओर पुलिस द्वारा ऐसे कार्य करने वाले व्यक्त्यिों की जानकारी गुप्त रूप से जुटाई जा रही है। जिनका अब बच पाना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि समाज को नष्ट व पथ भ्रष्ट कर अनैतिक तथा गलत कार्य करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। क्षेत्र में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मचारी लगातार गश्त कर रहे हैं।