मोक ड्रिल के माध्यम से एसडी के विद्यार्थियों को दिया फायर सेफ्टि का प्रशिक्षण
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | एसडी कैरियर इंस्टिट्यूट में अग्निशमन विभाग की तरफ से बुधवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें सहायक मंडल अग्निशमन अधिकारी विकास कुमार व फायर स्टाफ ने विद्यार्थियों को आगजनी से बचाव के तरीकों के बारे में अवगत करवाया। विद्यार्थियों को मौखिक जानकारी के साथ-साथ प्रायोगिक विधि द्वारा आग से बचाव के विभिन्न तरीकों के बारे में बताया गया। विद्यार्थियों को आग बुझाने के लिए विभिन्न प्रकार के अग्निशमन यंत्रों के उपयोग की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गैससिलेंडर में आग लगने पर घबराना नहीं चाहिए। इसके लिए एक बोरे और कपडे को भिगोकर उसके मुंह पर रखकर आग को बुझाया जा सकता है। बताया कि घर में अगर सिलेंडर में आग लगी तो विस्फोट से बचने के लिए उसको खुले में लाना जरूरी है। इसके अलावा गैस सिलेंडर को खाना बनाने के बाद रेगूलेटर से बंद करना जरूरी है। आगजनी के कारण हड़बडाहट में होने वाली गलती से बचें। घरेलू गैस सिलेंडर में आग लगाकर बताया कि कैसे हम सुरक्षित तरीकों से विस्फोट होने से बचा सकते हैं। दमकल सहायक अधिकारी प्रदीप ने बताया कि आग लगने पर लिफ्ट की बजाय सीढीयों का प्रयोग करें। एसडी ग्रुप के चेयरमैन जगदेव यादव ने बताया कि आग लगने जैसी आपातकालीन स्थिति में दमकल विभाग के हेल्प लाइन नंबर 101 और 112 पर कॉल करें। घबराएं नहीं, धैर्य से काम लें। इस मौके पर कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।