अग्रवाल कॉलेज में अग्नि सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण शिविर का किया आयोजन

City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ | अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ में अग्नि सुरक्षा एवं आपातकालीन तैयारियों पर आधारित अग्नि जागरूकता प्रशिक्षण शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को अग्नि सुरक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान करना एवं आपातकालीन परिस्थितियों में उनके प्रतिक्रिया कौशल को सशक्त बनाना था।
यह शिविर कॉलेज के अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता महासचिव दिनेश गुप्ता तथा प्राचार्य डॉ.संजीव गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। विंग-1 के प्रभारी डॉ. सचिन गर्ग के नेतृत्व में कार्यक्रम का सुनियोजित संचालन हुआ, जिन्होंने संपूर्ण आयोजन को सुव्यवस्थित और प्रभावी बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान डॉ. सचिन गर्ग ने जीवन-कौशल प्रशिक्षण के महत्व पर बल देते हुए कहा कि, “ऐसे जागरूकता शिविर न केवल छात्रों को सुरक्षित रहने के लिए प्रशिक्षित करते हैं, बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में भी प्रेरित करते हैं।” उन्होंने कॉलेज की उस प्रतिबद्धता को रेखांकित किया जिसमें अकादमिक उत्कृष्टता के साथ-साथ सुरक्षा और सामाजिक जागरूकता पर भी विशेष बल दिया जाता है।
शिविर का मुख्य आकर्षण रहा उप अग्निशमन अधिकारी श्री कपिल देव जी द्वारा आयोजित लाइव फायर मॉक ड्रिल, जो स्थानीय अग्निशमन विभाग की टीम के सहयोग से संपन्न हुई। इस व्यावहारिक प्रदर्शन ने छात्रों को वास्तविक परिस्थितियों में अग्निशमन उपकरणों के संचालन और प्राथमिक बचाव तकनीकों की जानकारी प्रदान की।छात्रों ने अत्यंत उत्साह के साथ प्रशिक्षण में भाग लिया और अग्नि सुरक्षा उपकरणों के उपयोग का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया। यह प्रशिक्षण न केवल उनके ज्ञान में वृद्धि का माध्यम बना, बल्कि आत्मविश्वास और तत्परता का विकास भी सुनिश्चित किया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रमुख संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. शिल्पा गोयल डीन प्रबंधन विभाग, डॉ. सीमा मलिक एचओडी, मोहिनी वर्मा एचओडी कंप्यूटर विभाग, डॉ. दीपमाला, रितिका, पारुल,प्रीति,रीना, डॉली और सोनिया यादव के नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय है।