सोहना के 66 केवी में लगी आग पूरा शहर ब्लैकआउट

0

सोहना व आसपास की सोसाइटी में पूरी तरह अंधेरा
तेज ब्लास्ट के साथ पावर हाउस के इन कमर में लगी आग

City24news/संजय राघव
सोहना | की चुंगी एक के समीपसिथित  66 केवी पावर हाउस में बने इंकमर  में सोमवार को रात आठ बजे अचानक आग लग गई। पवार हाउस एक बड़ा धमाका हुआ। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया। इससे बिजली की मेन केबल भी जल गई। इससे सोहना कस्बा व   गाँव के  कई हिस्सें की बिजली सप्लाई ठप हो गई। पावर हाउस में आग लगने के बाद वहां तैनात कर्मचारियों ने पावर हाउस में लगे आग के उपकरणों का उपयोग कर  आग पर करीब एक घंटे में काबू पाया ।फायर कर्मियों ने बताया कि उन्हें किसी भी तरह की सूचना नहीं दी गई ।कर्मचारियों ने एक 1  घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।आग किस तरह लगी इसका कोई भी खुलासा नहीं हो सका

यह एरिया रहे प्रभावित।

66 केवी ट्रांसफार्मर को आग लगने से

सोहना शहर आसपास लगती सोसायटी एमवीएन, जी एल एस लोहटकी , सिरसका, धुनेला व रोज का मेंव औद्योगिक क्षेत्र का 33 केवी  व  कुछ हिस्सों में बिजली सप्लाई प्रभावित हुई। खबर लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। मौके पर बिजली कर्मचारियों की टीम पावर हाउस को दुरुस्त करने में लगी हुई थी
एचवीपीएन के एसएससी सुभाष ने बताया कि ब्लास्ट के साथ इन कमर में आग लगी है ।जिस कारण बिजली कुछ घंटे के लिए प्रभावित होगी लेकिन जल्द ही इसे दुरुस्त कर दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *