सरकारी राशन बेचने के आरोप पर डिपो धारक के खिलाफ पर्चा दर्ज

0

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर को शिकायत मिलने पर दर्ज हुआ पर्चा
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर को एक डिपो धारक के खिलाफ सरकारी राशन बेचने की शिकायत पर पर्चा दर्ज किया गया है। मंत्री ने शिकायत की गहन जांच के बाद सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। 

बता दें कि जिला पलवल के गांव नागलिया में डिपो चलाने वाले सुरेश कुमार पर सरकारी गल्ला ब्लैक में बेचने की शिकायत स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि ने की थी। प्रतिनिधि ने मंत्री राजेश नागर को दी शिकायत में दावा किया था कि उन्होंने डिपो धारक द्वारा सरकारी राशन भरकर कहीं बेचने की कोशिश करते रंगे हाथ पकड़ा था और उसकी गाड़ी भी जब्त कर पुलिस को शिकायत दी। लेकिन पुलिस ने इस पर कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की। जिससे जरूरतमंद के हक पर डाका डालने की आशंका भी उन्होंने जताई।

इस बात के संज्ञान में आते ही मंत्री राजेश नागर ने स्थानीय पुलिस को डिपो धारक के खिलाफ पर्चा दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ विभागीय और कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

इस बारे में खाद्य आपूर्ति विभाग के आला अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है। मंत्री राजेश नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार सर्वजन की सरकार है। इसमें किसी को भी हेरा फेरी नहीं करने दी जाएगी। उन्होंने लोगों से कहा कि वह अपने हक के लिए आवाज़ उठाएं और हेरा फेरी करने वालों को हम किसी प्रकार से बख्शने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने राशन डिपो से वितरित होने वाले गल्ले को समय पर आपूर्ति करने की दिशा में बहुत काम किए हैं। इसके लिए सभी कॉर्पोरेशन और विभाग के बीच में सहयोग की व्यवस्था बनाई गई है। जिससे कि लोगों को समय पर उनका राशन तेल आदि मिल सके। 

उन्होंने कहा कि इस बारे में कोई भी अपनी शिकायत लेकर उनसे कभी भी मिल सकता है। उनकी नायाब सैनी सरकार में हेरा फेरी, भ्रष्टाचार और कामचोरी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है और वह इसे पूरे तरीके से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *