जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की आज होगी फाइनल रिहर्सल

0

फुल ड्रेस रिहर्सल में उपायुक्त नेहा सिंह राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड का करेंगी निरीक्षण

city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | स्थानीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम के प्रांगण में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संदर्भ में मंगलवार को पूर्वाभ्यास किया गया। इस अवसर पर चीनी मिल की प्रबंध निदेशक शशि वसुंधरा, नगराधीश द्विजा, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, जिला खेल अधिकारी अनिल कुमार, जसवीर तेवतिया भी मौजूद रहे। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल का आयोजन 24 जनवरी बुधवार को दोपहर 12 बजे नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में किया जाएगा। फाइनल रिहर्सल में उपायुक्त नेहा सिंह बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड का निरीक्षण करेंगी। फाइनल रिहर्सल में एक ओर जहां पुलिस विभाग के पुरुष व महिला वर्ग, होमगार्ड तथा एनसीसी महिला का शानदार मार्चपास्ट होगा, वहीं दूसरी ओर विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा पीटी शो, डंबल लेजियम तथा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार तरीके से प्रस्तुतियां दी जाएगी। गणतंत्र दिवस समारोह को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेवारियां सौंपी गई हैं। रिहर्सल के पश्चात चीनी मिल की प्रबंध निदेशक शशि वसुंधरा तथा नगराधीश द्विजा ने समारोह स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित विभागों के अधिकारियों का आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

आगामी 26 जनवरी को स्थानीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम के प्रांगण में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा के प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी मंत्री संदीप सिंह मुख्यतिथि होंगे। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यातिथि 9:58 बजे समारोह स्थल पर पहुंचकर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत मुख्य अतिथि जिलावासियों को अपना शुभ संदेश देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *