नगर निगम फरीदाबाद के सभी वार्डों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आज : जिला निर्वाचन अधिकारी
वार्डवार मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने/हटाने/सुधारने के लिए आवेदन निर्धारित फार्म (क) व (ख) में करें
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद । राज्य निर्वाचन आयोग, हरियाणा के निर्देशानुसार नगर निगम, फरीदाबाद के सभी 46 वार्डो की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आज, सोमवार 6 जनवरी 2025 को सभी प्रकाशन स्थलों पर विधिवत रूप से कर दिया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची का अवलोकन सभी प्रकाशन स्थलों जैसे आयुक्त नगर निगम कार्यालय, उपायुक्त कार्यालय तथा पुनरीक्षण प्राधिकारी के कार्यालय तथा जिला प्रशासन की website (www.faridabad.nic.in) पर किया जाएगा। यदि कोई भी व्यक्ति जिसका नाम अंतिम रूप से प्रकाशित वार्डवार मतदाता सूची में शामिल नहीं है, वह वार्डवार मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने/हटाने/सुधारने के लिए आवेदन निर्धारित फार्म (क) व (ख) में कर सकता है। बशर्ते कि नगर निगम की वार्डवार मतदाता सूची में किसी नाम को जोड़ना/हटाना या सुधारना तभी किया जाएगा, जब दावेदार/आवेदक का नाम नगर निगम के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले दिन तक विधान सभा मतदाता सूची के संबंधित भाग में मौजूद हो।