श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज का पांचवा विशाल जागरण रविवार 23 मार्च 2025
City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ | श्री जाहरवीर गोगा जी सेवा मंडल बल्लबगढ़ द्वारा एक शाम बागड़ वाले के नाम श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज का पांचवा विशाल जागरण एवं भव्य निशान यात्रा जो कि रविवार 23 मार्च 2025 को आयोजित की जा रहा है जिसमें श्री जाहरवीर गोगा जी की भव्य निशान यात्रा सुबह 9:15 बजे हनुमान मंदिर महावीर कॉलोनी से प्रारंभ होकर पूरे शहर में भ्रमण करके वापस कीर्तन स्थल,हनुमान मंदिर,महावीर कॉलोनी में संपन्न होगी साथ ही रात्रि 8:15 बजे से महावीर कॉलोनी,नियर हनुमान मंदिर,गली नंबर 2 मे श्री जाहरवीर गोगा जी का भव्य विशाल जागरण का आयोजन किया जाएगा जिसमें भजन गायक ज्ञानेंद्र सरदाना व वीरू जोगी, गोगा जी महाराज के भजनों का गुणगान करेंगे।मंडल के प्रधान संजीव कुमार सिद्धू ने बताया कीर्तन में आये भक्तों के लिए अखंड ज्योति, छप्पन भोग,आलौकिक श्रृंगार,फूलों की होली, भव्य दरबार,इत्र वर्षा व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।
| ReplyForwardAdd reaction |
