फिरोजपुर झिरका विधानसभा मंडल प्रवासी कार्यशाला का आयोजन, भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन रहे मुख्य वक्ता

नूँह जिले की भाजपा टीम उतरी चुनावी मैदान में, लगातार कर रहे हैं पार्टी के लिए चुनाव प्रचार
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | बुधवार को आर्य समाज मंदिर, फिरोजपुर झिरका में फिरोजपुर झिरका विधानसभा की मंडल प्रवासी कार्यशाला की बैठक जिला महामंत्री व विधान सभा संयोजक श्रीपाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमें उन्होंने प्रवास बारे मार्गदर्शन दिया। बैठक में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक ने नगीना मंडल के प्रभारी के रूप में शिरकत की तथा तीनों मंडलों के शक्ति केन्द्र प्रमुखों के साथ अपना अनुभव साझां किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला परिषद अध्यक्ष जान मोहम्मद, कोषाध्यक्ष ज्ञानचंद आर्य, वीरपाल कालियाका, श्रीमती अंजू , जतिन भूसरी, श्रीमती गोल्डी शर्मा, चौधरी तेजपाल, नगीना मंडलाध्यक्ष नंदलाल प्रजापति, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।