चैत्र मास में होने लगा ज्येष्ठ मास का एहसास
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना| चैत्र मास के अंत में तापमान बढने से ज्येष्ठ मास की गर्मी का एहसास होने लगा है। अधिकांश गावों के जोहड बिना पानी के सूखे पडे होने से मवेशी पानी की तलाश में ईधर-उधर भटक रहे हैं। आसमान में बादलवाई होने से राहत मिली है। सोमवार को कनीना क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री व अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एक्यूआई 140 दर्ज किया गया। कृषि विभाग के अधिकारी डॉ. विकास कुमार ने बताया कि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में लगातार बादलवाही ओर तापमान में उतार-चढाव देखने को मिल रहा है। अप्रैल माह के अंत तक पूरे क्षेत्र में धूप-छांव देखने को मिलेगी। तापमाप भी 35 से 40 डिग्री सेल्यिस बना रहेगा। मई महिने में गर्मी सताने लगेगी। 4-5 मई को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।