जन्मदिन पर रोटरी रसोई में जरूरतमंदों को भोजन खिलाया
City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। रोटरी क्लब द्वारा महावीर चौक पर संचालित रोटरी रसोई में पिछले करीब 5 वर्षों से प्रतिदिन मात्र 10 रुपए में लोगों को भरपेट भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिसमे रोटरी सदस्यों के अलावा क्षेत्र के अन्य जागरूक नागरिक भी अपना विशेष सहयोग प्रदान कर सेवा देते रहते हैं। वीरवार को शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं रोटरी क्लब नारनौल सिटी के पूर्व प्रधान विजय जिंदल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर रोटरी रसोई नारनौल मे जरुरतमंदों को भोजन खिला कर अपना विशेष सहयोग प्रदान किया। उन्होंने भोजन सेवा करते हुए कहा कि जरूरतमंद लोगों का पेट भरने से अधिक पुण्य कार्य कुछ और नहीं है, हमारे छोटे से योगदान से किसी जरूरतमंद का पेट भरता है तो उसके लिए हम सभी को अपनी ओर से यथायोग्य सहयोग अवश्य करना चाहिए। रोटरी नारनौल सिटी के पूर्व असिस्टेंट गर्वनर प्रवीण संघी ने बताया कि रोटरी रसोई पर प्रतिदिन करीब 300 से 350 जरूरतमंद लोग अपना पेट भरते हैं और अनेक जागरूक लोग अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, पुण्यतिथि या अन्य किसी भी विशेष अवसर को रोटरी रसोई के संग मना कर अपने दिन को यादगार बनाते हैं। ऐसे लोगों के निःस्वार्थ सेवा और सहयोग की बदौलत ही इतने वर्षों से रोटरी रसोई निरंतर सुचारू रूप से संचालित की जा रही है। सभी सहयोगियों के पुण्य सहयोग के लिए क्लब की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हे सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रवीण संघी, राजकुमार चौधरी, विजय जिंदल, विनोद चौधरी, गोपाल मित्तल, नवीन गुप्ता, हितेंद्र शर्मा, पवन यादव, निर्मल जिंदल , सुचेता गोगिया, नीलम चौधरी, मोनिका गुप्ता, रेखा रावत, संगीता शर्मा आदि मौजूद रहे।