नहरी पुलिया की सेफ्टी दीवार टूटी होने से बन रहा हादसों का भय  

0

-पाथेडा व खरकडा बास के मध्य से गुजर रही है जेएलएन नहर
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना | कनीना उपमंडल के गांव पाथेड़ा से खरकड़ा बास को जाने वाले मार्ग पर जवाहरलाल नेहरू कैनाल नहर के पुलिया की सेफ्टी दीवार लंबे समय से टूटी होने के कारण हादसों का भय बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि अवगत करवाने के बाद भी नहर विभाग के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसके चलते लोगों को बड़ा हादसा होने का डरसता रहा है।
ग्रामीण रवि कुमार, दिनेश कुमार, संजय, राजपाल, सतवीर सिंह,वेदपाल ने बताया कि शंकरे नहरी पुल की दीवार भारी वाहनों के आवागमन से टूटकर कर क्षतिग्रस्त हो गई। टूटी दीवार की जानकारी नहर तथा लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को दी गई थी। इस पुल के चौड़ा कर नवीनीकरण करने की जरूरत है। फिलहाल संकरे पुल पर वाहनों की अधिकता के कारण हादसों का भय बना हुआ है।
कनीना-जेएलएन नहर पर बने संकरे पुलिया की क्षतिग्रस्त सेफ्टी दीवार का दृश्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *