पिता-पुत्र से मारपीट करने के आरोप में पिता पुत्र नामजद
-कोटिया गांव में घटित हुई आपसी मारपीट की घटना
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना सिटी थाना अंतर्गत गांव कोटिया में हुए आपसी झगडे में पिता-पुत्र घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में दाखिल कराने उपरांत पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। इस बारे में हवासिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह अपने घर के समीप गलि मे घास काट रहा था तभी उसका चाचा अपने पुत्र के साथ वहां आ गया। गाली-ग्लोच करने लगे तो हवा सिंह का पिता जिले सिंह भी वहां आ गया। आरोप है कि बिजेंद्र सिंह व उसके पुत्र मनोज ने उनके साथ मारपीट की। जिससे वे घायल हो गए। जिन्हें उप नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल कराया जहां चिकित्सकों ने उन्हें पीजीआईएमएस रोहतक रैफर कर दिया। पुलिस ने हवासिंह की शिकायत पर मारपीट के आरोपियों बिजेंद्र व मनोज के विरूद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज छानबीन शुरू कर दी है।