ककराला सडक मार्ग पर घटित हादसे में बाप-बेटा घायल

-स्विफ्ट डिजायर कार ने बाइक की जांच कर रहे बाप-बेटे को मारी टक्क
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | ककराला सडक मार्ग पर घटित एक सडक हादसे में बाप-बेटा घायल हो गए। इस बारे में मोटर वाइंडिंग का कार्य करने वाले हवासिंह ने कनीना सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह अपने पुत्र कुणाल के साथ जा रहा था तो उनकी बाइक खराब हो गई जिसे सडक से नीचे उतार कर जांच कर रहे थे तो तेज गति से आई क स्विफ्ट डिजायर कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में पिता-पुत्र दोनों घायल हो गए वहीं बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक गाडी को मौके पर छेडकर फरार हो गया। ईधर दोनों घायलों को एसडीएच कनीना दाखिल कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। पुलिस ने घायल हवासिंह की शिकायत पर हादसे के आरोपी गाडी चालक के विरूध बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।