देशी कपास की खेती को बढ़ावा देने हेतु किसानों को मिलेगा अनुदान।
-अनुदान के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में देशी कपास की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए किसानों को को 3000 रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इसके लिए 20 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है।
कृषि विभाग के उप निदेशक विरेंद्र देव आर्य ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा की ओर से इस चलाई जा रही इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए किसानों को ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल (fasal.haryana.gov.in) पर पंजीकरण कर सकते हैं। इससे देशी कपास की खेती से फसलों में विविधता बढ़ेगी और कीटों से होने वाले नुकसान की संभावना भी कम होगी। इससे किसानों की आमदनी में वृद्धि के साथ-साथ टिकाऊ खेती को भी बढ़ावा मिलेगा। किसान योजना संबंधी अधिक जानकारी के लिए टोल-फ्री नंबर 1800-180-2117 पर संपर्क कर सकते हैं या विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.agriharyana.gov.in पर जा सकते हैं