किसान 31 अगस्त तक करें खरीफ फसलों का ऑनलाइन पंजीकरण – उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा
– मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर खरीफ फसलों का पंजीकरण अनिवार्य
– केवल पंजीकृत किसानों से ही होगी सरकारी खरीद
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने जानकारी दी कि हरियाणा सरकार द्वारा खरीफ फसलों के लिए मेरी फसल – मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे समय रहते पोर्टल पर पंजीकरण कराएं ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं व समर्थन मूल्य का लाभ मिल सके।
उपायुक्त ने कहा कि पंजीकरण न केवल योजनाओं का लाभ दिलाने में सहायक है, बल्कि इसके माध्यम से ही किसानों को मंडियों में बुलावा पत्र भेजे जाते हैं और सरकारी दरों पर फसल की खरीद सुनिश्चित होती है। उन्होंने बताया कि पोर्टल पर पंजीकृत फसल का भौतिक सत्यापन भी किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि जो किसान खरीफ फसलों की बुवाई कर चुके हैं, वे शीघ्र https://fasal.haryana.gov.in पोर्टल पर जाकर पंजीकरण कराएं। परिवार पहचान पत्र पंजीकरण के लिए अनिवार्य है। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए किसान टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर संपर्क कर सकते हैं।