रबी फसलों का बीमा अवश्य कराएं किसान : उपायुक्त 

0

-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत रबी फसलों के बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसंबर
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | उपायुक्त अखिल पिलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि‌ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई ) के तहत रबी 2025-26 के लिए फसलों का बीमा 1 दिसंबर से प्रारंभ हो चुका है और बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। जिला के किसानों का आह्वान किया कि वे इस बीमा योजना का लाभ उठाते हुए अपनी फसलों का बीमा अवश्य करवाएं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जिला में योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु बीमा कंपनी को अधिकृत किया गया है।

 दूसरी ओर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा. विरेंद्र देव आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि रबी 2025-26 में गेहूं, सरसों, जौ, चना और सूरजमुखी को बीमित फसलों की श्रेणी में शामिल किया गया है।

उन्होंने बताया कि गेहूं 1205.52, सरसों 809.13, जौ 768.27,चना 592.545, सूरजमुखी 817.305 दरें निर्धारित की गई हैं। जिन किसानों को अपनी फसलों का बीमा करवाना है, वे अपने आधार कार्ड, बैंक पासबुक, नवीनतम भूमि रिकॉर्ड/जमाबंदी, बुआई प्रमाण पत्र तथा ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ सहित संबंधित बैंक या सीएससी केंद्र (जन सेवा केंद्र) के माध्यम से बीमा करवा सकते हैं। यह योजना सभी किसानों के लिए स्वैच्छिक है।

उन्होंने बताया कि यदि कोई ऋणी किसान बीमा नहीं करवाना चाहता, तो उसे अपने ऋणदाता बैंक में कट ऑफ डेट से 7 दिन पहले (24 दिसंबर 2025) तक लिखित घोषणा पत्र देना अनिवार्य है। इसके अलावा, फसल परिवर्तन करवाने वाले किसान 29 दिसंबर 2025 तक अपने ऋणदाता बैंक में फसल परिवर्तन करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि किसान अधिक जानकारी के लिए कृषि रक्षक पोर्टल, हेल्पलाइन नंबर 14447, पीएमएफबीवाई व्हाट्सऐप- 7065514447, उप निदेशक कृषि कार्यालय, सांख्यिकी शाखा, उपमंडल कृषि अधिकारी एवं खंड कृषि अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *