एग्री स्टैक से जुड़ेगा किसानों का भूमि रिकॉर्ड, 24 दिसंबर तक लगेंगे फार्मर आईडी कैंप

0

-किसानों की फार्मर आईडी बनाने के लिए जिला भर में विशेष कैंप, डीसी ने पंजीकरण कराने की अपील
समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद
। उपायुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि एग्री स्टैक के माध्यम से किसानों की भूमि से संबंधित समस्त जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध हो सकेगी। इसके लिए किसानों की रजिस्ट्री कराना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि एग्री स्टैक पोर्टल पर किसानों की फार्मर आईडी बनाने हेतु जिला स्तर पर विशेष कैंपों का आयोजन किया जाएगा। ये कैंप आगामी 24 दिसंबर 2025 तक जिले के विभिन्न स्थानों पर लगाए जाएंगे।
22 दिसंबर को फरीदाबाद के मौजाबाद, बुढ़ैना; बल्लभगढ़ के प्रह्लादपुर माजरा डीग, बहबलपुर; तिगांव के फज्जूपुर माजरा नीमका, शिकारगाह; दयालपुर के बुखारपुर, फज्जूपुर खाद; मोहना के साहुपुरा, नेहरावाली; गौछी के कबूलपुर बंगार, गौछी; धौज के अल्वापुर, कुरैशीपुर तथा बड़खल के खेड़ी गुजरान, नंगला गुजरान में कैंप आयोजित होंगे।
23 दिसंबर को फरीदाबाद के पलवली, बदरपुर सैद; बल्लभगढ़ के प्याला, सुनपेड़; तिगांव के चिरसी, कावरा; दयालपुर के फफूंदा, इमामुद्दीनपुर; मोहना के भीकुका, मोहम्मदपुर; गौछी के जकोपुर, गौछी; धौज के आलमपुर, मांगर तथा बड़खल के पाखल, गाजीपुर में कैंप लगाए जाएंगे।
24 दिसंबर को फरीदाबाद के भूपानी, बड़ौली; बल्लभगढ़ के शाहपुर कला, जाजरू; तिगांव के कबूलपुर खादर पट्टी परवरिस, ताजपुर; दयालपुर के मछगर, मंझावली; मोहना के धुलेपुर, जवां; गौछी के फिरोजपुर कला, सरूरपुर; धौज के खोरी जमालपुर, जीएम बाद तथा बड़खल के भाकरी, बजरई में फार्मर आईडी निर्माण हेतु कैंप लगाए जाएंगे।
डीसी ने किसानों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों में अपने नजदीकी कैंप में पहुंचकर पंजीकरण कराएं, ताकि सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ सरलता से प्राप्त किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *