फसली कर्जे पर ब्याज वसूली न करने के सरकार के फैसले पर किसानों ने ली राहत की सांस

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | किसानों से फसली ऋण पर 7 फीसदी ब्याज वसूलने के आदेश सरकार द्वारा वापिस लेने पर किसानों ने राहत महसूस की है। सरकार के इस फैसले को लेकर कनीना ब्लाक के किसान सत्यवीर सिंह, राजसिंह, अशोक कुमार, विनोद कुमार, प्रमाद सिंह, मनोज कुमार, रविंद्र सिंह ने खुशी जताई है। बता दें कि भाजपा की डबल इंजन सरकार जनहित को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। किसानों के हितों को उपर उठाने के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार की ओर से कृषि एवं किसाल कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं। सहकारिता विभाग की ओर से हाल ही में पत्र जारी कर किसानों से फसली ऋण पर 7 प्रतिशत ब्याज वसूली करने को कहा गया था। विपक्षी दलों द्वारा इसका विरोध पर सरकार ने ये फैसला वापिस ले लिया। जिस पर किसानों ने राहत की सांस ली है। हरियाणा के किसानों से सरकार द्वारा 19 अप्रैल को आदेश जारी कर फसली लोन का ब्याज 4 से बढ़ाकर 7 प्रतिशत वसूलने को कहा गया था। जिस पर प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सवाल उठाए तो सरकार ने ये फैसला वापस लेना पडा। कोऑपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक की ओर से अब एक आदेश भी जारी कर दिया गया है जिसमें लोन पर किसी तरह का ब्याज नहीं लेने का कहा गया है।