जिला सचिवालय पर किसानों ने जिला उपयुक्त को दिया ज्ञापन

0

City24news@ज्योति खंडेलवाल

पलवल | जिले में ओलावृष्टि के कारण फसलों में हुए नुकसान को लेकर आज जिला सचिवालय पर किसानों ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि गतों दिनों हुई ओलावृष्टिï के कारण गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है। सरकार फसल की गिरदावरी करवाऐं और किसानों को उचित मुआवजा प्रदान करें। उपायुक्त नेहा सिंह ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि फसल में हुए नुकसान को लेकर गिरदावरी करवाई जाएगी।

वीओं : गौरतलब है कि पलवल जिले के गांव फुलवाड़ी, टीकरी ब्रहामण, रजपुरा, जोधपुर, रहराना, कलसाड़ा, बहरौला, चिरावटा, नांगल ब्रहामण, बामनीखेड़ा, हिदायतपुर, लुलवाड़ी, दुर्गापुर में ओलावृष्टिï के कारण गेहूं की फसल बर्बाद हो गई। किसान संजय गुर्जर ने कहा ओलावृष्टिï के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है। किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है और किसान भूखों मरने के कगार पर आ गया है। किसानों ने मांग की है कि गेहूं की फसल में हुई नुकसान की भरपाई के लिए विशेष गिरदावरी करवाई जाए किसान भरत सहरावत गांव रतिपुर ने बताया कि ओलावृष्टिï के कारण गेहूं की फसल में नुकसान हुआ है। छोटे किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है। सरकार द्वारा गिरदावरी करवाई जाए और किसानों को पचास हजार रूपए एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जाए। किसान दिनेश कुमार ने बताया कि किसानों की मांग जायज है। ओलावृष्टिï से ज्यादातर किसानों की फसल बर्बाद हो गई है। सरकार के पास डाटा उपलब्ध है। सरकार द्वारा जल्द से जल्द गिरदावरी करवाई जाए और किसानों को मुआवजा प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *