बागवानी खेती से किसानों को दुगना नहीं चौगुना मुनाफा
City24news@ऋषि भारद्वाज
होडल । होडल नेशनल हाईवे पर स्थित एकीकृत बागवानी उत्कृष्टता केंद्र के प्रांगण में दो दिवसीय एक्सपो मेले का समापन कार्यक्रम किया गया । समापन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ धर्मसिंह यादव जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्र के विधायक जगदीश नायर के बेटे राहुल नायर मौजूद रहे।कार्यक्रम में केंद्र के परियोजना अधिकारी डॉ बिनीत यादव ने एक्सपो में आए किसानों व बागवानी विभाग के अधिकारी और विशेषज्ञों का धन्यवाद किया ।मेले के दौरान एफपीओ, मशीनरी बागवानी, कृषि एवं नर्सरियों से संबंधित विभिन्न उत्पादों की दर्जनों स्टाॅल लगाई गई। इस प्रदर्शनी में फरीदाबाद ,मेवात सहित पलवल जिले के सात सौ के लगभग किसानों, महिलाओं उद्यमियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में डॉ धर्मसिंह यादव ने किसानों को संबोधित करते कहा कि सरकार की ओर से बागवानी को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्य किया जा रहा है।
बागवानी का रकबा निरंतर प्रदेश में बढ़ रहा है और किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही हैं उन्होंने किसानों परंपरागत खेती छोड़कर बागवानी की फसल अपनाने के लिए कहा उन्होंने कहा की इस बागवानी खेती से किसानों की आय दुगनी से बढ़कर चौगुनी होगी।वंही जिला उद्यान अधिकारी डॉअब्दुल रजाक ने विभिन्न बागवानी स्कीमों के बारे में किसानों को जानकारी दी। इसके साथ ही नींबू वर्गीय, अनार, अमरूद की आधुनिक उत्पादन तकनीक, विभिन्न फसलों में सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की तकनीक, गुणवत्तापूर्ण उत्पादन के साथ-साथ फसलों की उत्पादकता बढ़ाने की तकनीक के बारे में जानकारी किसानों को दी गई।कार्यक्रम में विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉक्टर गौरव कांत ने सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं को लेकर किसानों को अवगत कराया जबकि मेले कृषि विशेषज्ञ डॉ महावीर मलिक ने कृषि से संबंधित जानकारी किसानों को दी वंही पशुपालन विभाग के डॉक्टर अनुराग शर्मा ने पशुपालन विभाग द्वारा किसानों को दी जा रही योजनाओं और पशुओं में होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया । कार्यक्रम के समापन पर बागवानी में उत्कृष्ट किसानों व व्यापारियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।