ओने पौने दामो पर बेक रहे है किसान सरसों
City24news@संजय राघव
सोहना | सरकार द्वारा मंगलवार 26 मार्च से सरकारी रेट पर सरसों की खरीद करने के दावे सोहना में हवाई साबित हुए। यहां न तो सरसों की सरकारी खरीद शुरू हो पाई कुछ किसान अपनी फसल लेकर आए। । सोहना में सरकारी खरीद दूसरे दिन भी शुरू नहीं हो पाई। हालात ये हैं कि अगले एक-दो दिन तक भी खरीद शुरू होने का कोई पता नहीं है। क्योंकि मंडी में किसान और सरसों तो आ गई है, लेकिन खरीद शुरू नही की गई। अधिकारियों का कहना है कि सरसों में नमी के कारण खरीद शुरू नहीं की गई|
ख़रीद नही होने के कारण मजबूरन किसान कम भाव में सरसों बेच रहा हैं, कुछ किसान अभी भी सरकारी खरीद का इंतजार कर रहे हैं।मार्किट में सरसों का भाव 4,900 रुपए से 5,080 तक का भाव है, जो एमएसपी से काफी कम है। सरकार ने सरसों का एमएसपी 5,650 रुपए घोषित कर रखा है।सोहना मंडी में कुछ खरीददारी हैफेड व उसके बाद हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन ख़रीद करेगा। सरसों की सरकारी खरीद 1मई तक चलेगी उसके बाद गेहूं की खरीद एक अप्रैल से शुरू की जाएगी। सोहने की अनाज मंडी में अव्यवस्था को देखा जाए तो जगह-जगह पर काफी तादाद में खड़े वाहनों के कारण किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर मार्केट विभाग के अधिकारियों ने सोहना एसडीएम को इस बात की शिकायत दी है जल्द ही इन वाहन चालकों के खिलाफ चालान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी
मार्केट कमेटी सचिव सुनीता देवी ने बताया कि इस मामले में हैफेड की टीम मंडी में आ चुकी है ।किसानों द्वारा जो सरसों लाई जा रही है उनमें नमी होने के कारण खरीदारी नहीं हो रही ।उन्होंने बताया कि मंडी के अंदर जो वाहन खड़े हैं उनको लेकर एसडीएम से शिकायत कर दी गई है जल्द ही उन पर विभागीय एक्शन लिया जाएगा|