चोरी की घटनाओं पर अंकुश न लगने से किसान व ग्रामीण चिंतित
-खेतों से एल्यूमीनियम पाइप चोरी के बाद चोरों ने किया घरों की ओर रुख
-ढाणा व सुदंरह में दो दुकानों से हजारों रुपये की नकदी सहित जेवरात चोरी
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | क्षेत्र में घटित होने वाली चोरी की घटनाओं पर अंकुश न लगने से ग्रामीण एवं किसान चिंतित हैं। अज्ञात चोरों ने खेतों में फसल सिंचाई के लिए रखे गए एल्यूमीनियम पाइप चोरी की ओर रुख किया हुआ था। जिसके चलते उच्चत, कनीना व करीरा के खेतों से पाइप व टी-बैंड आदि चोरी किए जा रहे थे। सरसों की फसल बड़ी होने तथा किसानों की सतर्कता के चलते पाइप चोरी की घटनाओं पर कुछ हद तक विराम लगने के बाद अब चोरों द्वारा घरों में दबिश देकर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में कनीना विकास खंड के गांव ढाणा में अज्ञात चोरों ने एक घर में दबिश देकर 40 हजार रुपये की नकदी सहित जेवरात चोरी कर लिए। इस बारे में गृह स्वामी संदीप वासी ढाणा ने कनीना सदर थाना पुलिस को शिकायत देकर चोरों को काबू करने की मांग की है।
दूसरी ओर सुंदरह गांव निवासी जगराम ने दोगडा अहीर पुलिस चौकी में दी शिकायत में बताया कि उसका भतीजा कर्ण सिंह जो पिछले करीब तीन वर्ष से सपरिवार बेंगलौर में रहता है। वह करीब तीन माह पूर्व घर की देखरेख कर गया था। उन्होंने बताया कि उसके मकान का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो सामान भी अस्त-व्यस्त पड़ा मिला। जांच करने पर मालूम हुआ कि संदूक से एक लाचा, 11 हजार रुपये की माला व तीन हजार रुपये की नकदी व चांदी की अंगूठी गायब मिली। अज्ञात चोर घर का ताला तोडकर उक्त सामान चोरी कर ले गए। दोनों ही घटनाओं को लेकर कनीना सदर थाना इंचार्ज देवेंद्र कुमार ने बताया कि घटना स्थल का मौका मुआयना कर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
