प्रौद्योगिकी केंद्र सिहौल में किसान गोष्ठी का किया आयोजन
City24news@ज्योति खंडेलवाल
पलवल। गोष्ठी में मूंग व कपास की एकीकृत कृषि पद्धतियों के बारे में किसानों जागरूक किया गया। गोष्ठी का शुभारंभ बागवानी विभाग हरियाणा के पूर्व निदेशक डॉ.बीएस सहरावत ने किया।
गोष्ठी में डॉ.बीएस सहरावत ने किसानों को आय बढ़ाने की रणनीति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि धानुका एग्रीटेक अनुसंधान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र द्वारा जिले में 20 एकड़ मूंग और 20 एकड़ में कपास के प्रदर्शन प्लांट लगाए जाएगें। प्रदर्शन प्लांट के माध्यम से किसानों को मूंग एवं कपास की उन्नत खेती करने के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। डॉ.जोगेंद्र सिंह द्वारा किसानों को कपास में एकीकृत फसल प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। डॉ.सुदंर लाल ने किसानों को मूंग की खेती के बारे में जानकारी प्रदान की। डॉ.मनोज कुमार ने किसानों को खरपतवार प्रबंधन, मूंग एवं कपास के रोग एवं उनके नियंत्रण के उपाय बताए। डॉ.विश्वास वैभव ने किसानों को कीट व उनका नियंत्रण के बारे में जानकारी दी। डॉ.जितेंद्र कुमार ने मृदा परीक्षण व स्वास्थ्य के बारे में बताया।