फरीदाबाद की बेटी मोनिका भाटी को “छात्र नेतृत्व पुरस्कार” से नवाजा गया
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | सूरजकुंड रोड स्थित मानव रचना शिक्षण संस्थान के 20वें दीक्षांत समारोह में मोनिका भाटी को “छात्र नेतृत्व पुरस्कार” से नवाजा गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ओम बिडला जी माननीय अध्यक्ष लोकसभा एवं गेस्ट ऑफ़ ऑनर हरियाणा सरकार कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल रहे। गौरतलब है की मोनिका भाटी बीजेपी के वरिष्ठ नेता उमेश भाटी की पुत्री है। जो की मानव रचना शिक्षण संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रही है । 20वें दीक्षांत समारोह में “छात्र नेतृत्व पुरस्कार” से नवाजे जाने के बाद मोनिका भाटी ने अपने माता पिता को अपना प्रेरणास्रोत्र बताया है और कहा है की माता पिता ने उन्हें हर समय आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और आगे बढ़ने की शक्ति और मार्गदर्शन करते रहे है। मोनिका भाटी ने इस उपलब्धि को अपने माता पिता को समर्पित किया है।
इस अवसर बीजेपी के वरिष्ठ नेता उमेश भाटी ने कहा की उनकी दो पुत्री और एक पुत्र है उन्होंने कभी भी बेटा और बेटी में कोई भेदभाव नहीं किया। उन्होंने बेटियों को उच्च शिक्षा देने के लिए विदेश भेजा आज एक बेटी कनाडा और दूसरी बेटी मानव रचना शिक्षण संस्थान से पढ़ाई पूरी कर चुकी है । वही बेटा भी स्कूल में पढ़ाई कर रहा है। उमेश भाटी ने बताया की मोनिका भाटी पर्यावरण जैसे गंभीर मुद्दे को लेकर स्टूडेंट्स डेलीगेट के साथ पीएम मोदी से भी मिल चुकी है। इसके आलावा पुणे में ओपन लोकसभा कार्यक्रम जिसमे देश भर से कई स्टूडेंट्स ने भाग लिया था उसमे बेस्ट सांसद स्पीच का ख़िताब भी अपने नाम कर चुकी है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता उमेश भाटी ने कहा की सरकार का नारा
बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओं को वह बुलंद कर रहे है वह और अभिभावकों से भी प्रार्थना करते है की बेटा हो या बेटी उनमे भेदभाव न करे। उन्हें उच्च शिक्षा देकर आगे बढ़ाने का काम करे।