57वीं हरियाणा स्टेट जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप पानीपत में फरीदाबाद ने तीसरा स्थान प्राप्त कर ट्राफी जीती।

City24news/तनरवीर यादव
फरीदाबाद | बास्केटबॉल संघ हरियाणा के अध्यक्ष अजय श्योराण हिसार ने जानकारी देते हुए बताया कि 57वीं हरियाणा स्टेट जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप का तीन दिवसीय आयोजन 8 अगस्त से 10 अगस्त तक ऋषिकुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल अहर कुराना पानीपत में जिला पानीपत बास्केटबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
प्रतियोगिता समापन समारोह की मुख्य अतिथि डाक्टर अर्चना गुप्ता महामंत्री स्टेट बीजेपी एवं पांच योजना प्रधान जिला पानीपत रहीं हैं और महावीर सिंह जिला अध्यक्ष पानीपत किसान सैल उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर परवीन कुमार उर्फ फोर्ड गांव अहर ने अंकुश पानीपत को बैस्ट प्लेयर चैंपियनशिप का खिताब देकर सम्मानित कर उत्साहवर्धन कर भविष्य में अच्छा खेल प्रदर्शन दिखाने का आशीर्वाद प्रदान किया।
मीडिया प्रभारी खेल सत्यवीर धनखड फरीदाबाद ने बताया कि तीन दिवसीय हरियाणा स्टेट जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में हरियाणा राज्य के सभी जिलों से 18 साल आयु वर्ग लडका एवं लड़की वर्ग के खिलाडी भाग लिया।
बास्केटबॉल संघ हरियाणा के महासचिव श्रीपाल सिंह भिवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि लड़का वर्ग में पानीपत ने पहला स्थान, हिसार ने दूसरा स्थान और फरीदाबाद ने तीसरा स्थान प्राप्त करके चैंपियनशिप ट्राफियां जीतकर अपने अपने जिले का नाम रौशन किया।
फरीदाबाद बास्केटबॉल टीम के चीफ कोच विनय श्योराण ने बताया कि स्टेट जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों ने अच्छा खेल प्रदर्शन कर चैंपियनशिप में स्थान प्राप्त जिले का नाम राज्य स्तर पर रौशन किया।
विनय श्योराण ने बताया कि फरीदाबाद टीम में मृदुल, अकुल, संकेत, कार्तिकेय, भव्य,जय, शौर्यवीर,पूरव, नैतिक, शौर्य प्रताप, पृथ्वी और वीर ने कुशल खेल दिखाकर स्टेट जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
संघ अध्यक्ष अजय श्योराण हिसार,महासचिव श्रीपाल सिंह भिवानी, कोषाध्यक्ष बिट्टू सैनी करनाल,आयोजक दीपक शर्मा पानीपत और सत्यवीर धनखड फरीदाबाद ने सभी खिलाड़ियों को अच़्छे खेल प्रदर्शन की सराहना कर भविष्य में होने वाली प्रतियोगिता में अच्छा खेल प्रदर्शन करने का आशीर्वाद प्रदान किया