फरीदाबाद यूनिट की नशे पर बडी कार्यवाही

0

City24news@ब्यूरो

फरीदाबाद | हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख श्री ओ. पी. सिंह, आई.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक श्री पंखुडी कुमारी के नेतृत्व में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट फरीदाबाद ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए रोशन नगर, पल्ला थाना क्षेत्र से करीब 2 लाख रुपये का 11 किलो 790 ग्राम गांजा बरामद कर नशा तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए युनिट फरीदाबाद प्रभारी उप निरीक्षक कीमती लाल ने बताया कि उप निरीक्षक क़ीमतीलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम को एक गुप्त सुचना मिली कि सुनीता बाई पत्नी इन्द्र सिंह निवासी रोशन नगर फरीदाबाद व अनिल पुत्र कमल सिसोदिया निवासी देवास, मध्यप्रदेश वासी फ़िलहाल रोशन नगर नशीला पदार्थ गांजा बेचने का काम करते है। यदि अभी मौके पर रेड की जाएं तो सफलता हासिल हो सकती है। तुरंत गुप्त सुचना के आधार पर मौके पर टीम व महिला सिपाही की सहायता से दोनों को काबू करने की कोशिश की गई। टीम के पहुंचते ही वहाँ भीड़ इक्कठा हो गयी, जो की अनिल सिसोदिया पुत्र कमल सिसोदिया को उसके हाथ में लिए हुए कट्टे सहित काबू कर लिया लेकिन मौके से औरत पुलिस को देखकर भीड़ का फायदा उठाकर काबू करने से पहले ही भाग गयी। राजपत्रित अधिकारी श्री विक्रम सिंह E.T.O फरीदाबाद वेस्ट की मौजूदगी में मौका पर उपरोक्त पुरुष नशा तस्कर आरोपी की तलाशी ली गई जिसके पास से गांजा बरामद हुआ। कुछ समय बाद घर का दरवाजा खोलने पर भीड़ दोबारा से इक्कठा हो गयी और भीड़ में शामिल आरोपी की पत्नी शालिनी, साली रवीना व सास रजनी ने मौका पर घर में घुसने की कोशिश की व आरोपी को छुड़वाने की कोशिश की जो मौके की नजाकत को देखते हुए समझदारी से हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स टीम ने आरोपी अनिल व आरोपी से बरामदा नशीला पदार्थ गांजा को लेकर सरकारी गाड़ी में बैठाने की कोशिश की तो आरोपी की पत्नी शालिनी, साली रवीना व सास रजनी उपरोक्त ने सरकारी गाडी पर पत्थर बाजी करके आरोपी को छुड़वाने की कोशिश की। इस पत्थरबाजी में सरकारी गाड़ी का अगला बांएं तरफ का शीशा तड़क गया। जिसके संबंध में थाना पल्ला फरीदाबाद में मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS ACT) के तहत अभियोग दर्ज किया गया व सरकारी कार्य में बाधा डालने व तोड़-फोड़ करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। फरीदाबाद यूनिट इंचार्ज क़ीमतीलाल ने बतलाया कि आरोपी को अदालत से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी व जो भी अन्य व्यक्ति इस केस में संलिप्त होगा उनको भी हर हाल में काबू किया जाएगा। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फरीदाबाद के इंचार्ज उप निरीक्षक क़ीमतीलाल ने आम जन से अपील करते हुए बताया कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई देता है तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर नंबर 90508–91508 पर सूचना दे सकते हैं सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *