शैक्षिक महासंघ की फरीदाबाद इकाई ने शिक्षक के हित में शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा के नाम सौंपा ज्ञापन

0

City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद । राष्ट्र के हित में शिक्षा, शिक्षा के हित में शिक्षक और शिक्षक के हित में समाज” इस ध्येय वाक्य को लेकर कार्यरत अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (ABRSM) की फरीदाबाद इकाई ने  जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजीत सिंह के माध्यम से हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा के नाम एक ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन में पुरानी पेंशन योजना की बहाली, शिक्षकों के रिक्त पदों पर शीघ्र स्थाई भर्ती, कैशलैस चिकित्सा सुविधा, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति, पीजीटी का पद नाम बदलकर लेक्चर किया जाए, प्रधानाचार्य का पद द्वितीय श्रेणी  से प्रथम श्रेणी किया जाए, प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में अनिवार्य की जाए, अतिथि अध्यापकों को समान काम समान वेतन, सभी राजकीय मॉडल संस्कृति  विद्यालयों में छात्रों को फीस मुक्त किया जाए, अंतर जिला स्थानांतरण व स्थानांतरण पूर्ववत जॉन सिस्टम से किए जाएं, सभी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में उप प्रधानाचार्य का पद सृजित किया जाए, कंप्यूटर शिक्षक लैब सहायक व सभी HKRN के कर्मचारियों को विभाग में शामिल करके सेवा सुरक्षा प्रदान की जाए आदि मांगों से सरकार को अवगत कराया व समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की है।

प्रदेश अध्यक्ष श्री रामवीर शर्मा ने बताया कि आज पूरे प्रदेश में प्रत्येक जिला इकाई द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। महासंघ को विश्वास है कि सरकार शीघ्र ही इन मांगों पर उचित निर्णय लेगी। उन्होंने यह भी बताया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ पूरे देश में प्राथमिक शिक्षक से लेकर विश्वविद्यालय प्रोफेसर तक 13 लाख सदस्यों का मजबूत संगठन है, जो सदैव शिक्षा, शिक्षक और शिक्षार्थियों के उत्थान के लिए कार्यरत रहता है।

महासंघ के जिला अध्यक्ष श्री देवेंद्र गौड़ ने कहा कि महासंघ शिक्षा के विकास के लिए सतत प्रयासरत है। शिक्षकों की समस्याओं का समाधान न केवल शिक्षक हित में, बल्कि संपूर्ण समाज और शिक्षा व्यवस्था के हित में आवश्यक है।

इस अवसर पर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री रामवीर शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम भारद्वाज, जिला अध्यक्ष श्री देवेंद्र गौड़, महासचिव श्री महेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष श्री यशपाल शास्त्री, सोशल मीडिया प्रमुख श्री जयवीर भाटी एवं खंड के उप प्रधान श्री जयप्रकाश विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *