फरीदाबाद सरपंच एसोसिएशन ने दी मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को जन्मदिन की बधाई
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर को जन्मदिन की बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं देने पहुंचे
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | सरपंच एसोसिएशन के प्रधान सूरजपाल भूरा इस अवसर पर उनके साथ पंच एंव सरपंचों ने भी दी मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को जन्मदिन की बधाई। मौके पर विक्रम सरपंच, वेद सरपंच, रतनपाल सरपंच, गिरधारीलाल सरपंच, धर्म सिंह सरपंच, गजेन्द्र सरपंच, सुरेन्द्र सरपंच, रविंदर सरपंच, कृष्ण सरपंच, सुरेश सरपंच, अवतार सरपंच, प्रमोद सरपंच, रमेश सरपंच, हरपाल सरपंच आदि के साथ अन्य भी सरपंच उपस्थित रहे।