फरीदाबाद पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा और साइबर सुरक्षा पर निकाली गई भव्य जागरूकता रैली

0

डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-14 के लगभग 600 बच्चों ने लिया हिस्सा
सेक्टर-14 क्षेत्र से प्रारंभ होकर बड़खल चौक होते हुए बाटा चौक पहुंची
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद। पुलिस आयुक्त  फरीदाबाद श्री सौरभ सिहं IPS के आदेशानुसार  फरीदाबाद पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा लगातार जागरूक कार्यक्रम किया जा रहे हैं इसी क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त यातायात-II  के नेतृत्व में 10 दिसंबर 2024  को  सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-14 के लगभग 600 बच्चों के साथ एक भव्य जागरूकता रैली निकाली गई।

यह रैली सेक्टर-14 क्षेत्र से प्रारंभ होकर मुख्य स्थानों तक पहुंची। इसके बाद, बड़खल चौक और बाटा चौक पर आमजन को जागरूक करने हेतु बच्चों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। रैली के दौरान बच्चों ने नारे लगाए और स्लोगन बोले, जिनका उद्देश्य सड़क सुरक्षा और साइबर सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना था।

रैली के मुख्य संदेश इस प्रकार रहे:-

सड़क सुरक्षा:-

हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने और मोबाइल फोन के उपयोग से बचने जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए गए।

साइबर सुरक्षा: –

सुरक्षित इंटरनेट उपयोग, साइबर अपराध से बचाव, और डिजिटल सुरक्षा के उपायों पर जोर दिया गया।

इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त यातायात ने बच्चों और आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि जागरूकता ही सुरक्षा का पहला कदम है। उन्होंने नागरिकों से सड़क सुरक्षा और साइबर सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की।

मुख्य आकर्षण:-

बच्चों द्वारा तैयार किए गए रचनात्मक पोस्टर और स्लोगन।

नारों के माध्यम से नागरिकों को सुरक्षा का संदेश देना।

बड़खल चौक और बटा चौक जैसे व्यस्त स्थानों पर जनसंपर्क के जरिए जागरूकता फैलाना।

फरीदाबाद पुलिस का यह प्रयास सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और साइबर अपराधों से बचाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *