फरीदबाद के खिलाडियों ने मुयथाइ खेल प्रतियोगिता में लहराया परचम

-टैलेंट ट्री स्कूल महम (रोहतक) में किया प्रथम ट्रॉफी पर किया कब्जा
– 47 खिलाड़ियो ने जीते मेडेल
City24news@अन्तराम
फ़रीदाबाद | फरीदाबाद डिस्ट्रिक्ट गोपल स्पोट्स एकदमी के खिलाडियो मे ने मचाया धमाल, महम में आयोजित मुआ थाई राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए, प्रतियोगिता में गोपाल स्पोट्स एकदमी के 50 खिलाडियो ने भाग लिया। जिसमे से 26स्वर्ण पदक, 13 रजत पदक, 7 कास्य पदक जीतकर फरीदाबाद डिस्ट्रिक्ट का नाम रोशन किया ।